धमतरी/ 04 अगस्त धमतरी जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME), महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों (SHG) और कारीगरों को बैंक ऋण व सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से “उद्योग-बैंकर्स संवाद” नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यशाला कल, 5 अगस्त 2025 को दोपहर 2:30 बजे रुद्री रोड स्थित जिंजर लीफ रेस्टोरेंट में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा करेंगे।
RAMP योजना के अंतर्गत आयोजित इस संवाद का उद्देश्य उद्यमियों और बैंक प्रतिनिधियों के बीच प्रत्यक्ष चर्चा को बढ़ावा देना है, जिससे वित्तीय समस्याओं का समाधान और योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न बैंक अपनी ऋण योजनाओं की जानकारी देंगे और मौजूद प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों और लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे इस नि:शुल्क कार्यशाला में भाग लें और योजनाओं का लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
-
प्रशांत चंद्राकर, प्रबंधक – 📞 8103718222
-
प्रचेता किरण, प्रबंधक – 📞 8602226369
-
जगमोहन एक्का, प्रबंधक – 📞 9131521330
-
रत्ना रामटेके, सहायक प्रबंधक – 📞 8120355887