हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम 7-सीटर SUV अल्काजार पर इस साल 2025 के अगस्त महीने में छूट की घोषणा की है. कंपनी की तरफ से यह SUV इस समय 70,000 तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे यह अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है. अगर आप एक फैमिली SUV लेने का प्लान बना रहे हैं और चाहें कि उसमें लग्जरी, स्पेस और टेक्नोलॉजी का सही मेल हो, तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
- हुंडई अल्काजार पर इस अगस्त महीने में कुल 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो तीन भागों में बांटा गया है. इसमें 20,000 का कैश डिस्काउंट, 40,000 का स्क्रैपेज बोनस और 10,000 का एक्स्ट्रा बोनस शामिल है. यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक वैध रहेगा और इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 14,99,000 रुपये से शुरू होकर 21,73,700 तक जाती है.
- हुंडई ने हाल ही में अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें कई नए और एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं. इनमें सबसे खास है इसका डिजिटल की फीचर, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की मदद से गाड़ी को लॉक, अनलॉक, स्टार्ट और स्टॉप करने की सुविधा देता है. यह सुविधा हुंडई की BlueLink ऐप के जरिए संचालित होती है और एक साथ तीन यूजर्स व सात डिवाइस तक सपोर्ट करती है.
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
- टेक्नोलॉजी और आराम की बात करें तो अल्काजार में सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है, जो क्रेटा में नहीं मिलती. इसके अलावा सेकंड और थर्ड रो में USB-C चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं, जिससे सभी यात्रियों को चार्जिंग की सुविधा मिल सके.
- टॉप सिग्नेचर वैरिएंट में सेकंड-रो के लिए वेंटिलेटेड कैप्टन सीट्स मिलती हैं, जो लंबी यात्रा में ज्यादा आरामदायक होती हैं. इसके अलावा, अल्काजार के खास वेरिएंट्स में अंडर-थाई सपोर्ट के लिए एक्सटेंडेबल थाई कुशन भी दिया गया है, जो यात्रियों को एक्स्ट्रा आराम देता है.
- ड्राइवर और को-पैसेंजर दोनों सीट्स में 8-वे पावर्ड एडजस्टमेंट का विकल्प दिया गया है, जिससे सीट को अपनी सुविधा के अनुसार सेट किया जा सकता है. ड्राइवर सीट में मेमोरी फंक्शन भी मौजूद है, जिससे एक से अधिक यूजर अपनी सीटिंग सेटिंग सेव कर सकते हैं. प्रेस्टीज वेरिएंट के 6-सीटर मॉडल में एक बटन से फ्रंट और को-पैसेंजर सीट को आगे-पीछे सरकाया जा सकता है, जिससे सेकंड रो के पैसेंजर को बेहतर लेग रूम मिलता है और थर्ड रो में बैठने में आसानी होती है.