धमतरी/ 3 अगस्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार धमतरी जिले में आगामी त्योहारों जैसे गणेश चतुर्थी एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु थाना स्तर पर कई जागरूकता कार्यक्रम और बैठकें आयोजित की गईं। थाना केरेगांव में कोटवारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक समरसता और सूचना आदान-प्रदान को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
थाना मगरलोड में व्यापारियों के साथ बैठक कर नकली नोट, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
थाना भखारा में कबाड़ी व्यवसायियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, रिकॉर्ड बनाए रखने और संदिग्ध लेन-देन से बचने के निर्देश दिए गए।
धमतरी पुलिस ने सभी नागरिकों, व्यापारियों और व्यवसायियों से सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाए जा सकें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या डायल 112 पर देने की भी सलाह दी गई है।