धमतरी | शुक्रवार रात शहर के बठेना नहर किनारे एक युवक की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। विवाद की वजह मृतक द्वारा आरोपी के भाई को मारने की धमकी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक हिरेंद्र साहू (24 वर्ष), बठेना निवासी, ड्राइवरी का काम करता था। शुक्रवार की रात खाना खाकर टहलने निकला था। रात करीब 12:30 बजे नहर किनारे सीसी रोड पर यशवंत ध्रुव (25 वर्ष) ने उस पर हमला कर दिया। पत्थर से सिर कुचलकर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ लिया।
आरोपी यशवंत ध्रुव बठेना वार्ड का निवासी है और पहले भी कोतवाली में उस पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि हिरेंद्र द्वारा उसके भाई शिवा को धमकी देने की बात सामने आई है। इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया।
FSL टीम ने जुटाए सबूत
शनिवार सुबह FSL टीम मौके पर पहुंची और खून के धब्बे, चप्पल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मौके पर खून से लथपथ पड़ा था शव
हिरेंद्र के दोस्त अर्जुन ध्रुव ने बताया कि रात में फोन पर घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो हिरेंद्र की मौत हो चुकी थी और आसपास खून फैला हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा।
गरीबी में गुज़ारा कर रहा था परिवार
मृतक के पिता शंकर साहू ने बताया कि हिरेंद्र छोटा बेटा था, जो मेहनत-मजदूरी कर पेट पाल रहा था। बड़ा बेटा भानुप्रतापपुर में होटल में काम करता है और फुटपाथ पर सोता है। हिरेंद्र घटना से पहले होटल से खाना खाकर लौटा था और फिर टहलने निकल गया।
कोतवाली प्रभारी बोले— धमकी का बदला लेने की मंशा थी
थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आरोपी यशवंत ने पूछताछ में बताया कि हिरेंद्र उसके भाई को मारने की धमकी दे रहा था। इसी कारण गुस्से में आकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।