भारत में हाल ही में Tesla की पहली कार Model Y को लॉन्च किया गया है. कंपनी की इस कार के फ्रंट में न कोई लोगो दिया गया है और न ही बैटरी पैक या पावर फिगर की जानकारी दी गई है. गाड़ी को इस तरह पेश करने के बाद टेस्ला ने ये क्लियर कर दिया है कि वो ट्रेडिशनल कारमेकर से कैसे अलग है? यहां हम आपको टेस्ला मॉडल Y के फर्स्ट ड्राइव रिव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि यह कार वैल्यू फॉर मनी है या नहीं.
Tesla Model Y का डिजाइन
टेस्ला का मॉडल Y पिछले काफी समय से बेस्ट सेलिंग रहा है. यह कार 4.8 मीटर लंबी है और डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है. इसका डिजाइन SUV‑coupe की तरह है, जो कि Aero एफिशिएंसी की वजह से है. इसके फ्रंट में में कोई Tesla लोगो नहीं है. फ्लश हैंडल डोर के साथ ही और सभी तरफ कैमरे लगे हैं. पीछे से देखने पर चमकता हुआ Tesla लोगो दिखाई देता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी है. इसकी पेंट क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है और व्हाइट कलर के लिए 95,000 रुपये अलग से देने होंगे.
टेस्ला कार के फीचर्स
दूसरी कारों की तुलना में टेस्ला मॉडल Y में आपको Key नहीं बल्कि एक कार्ड मिलने वाला है, जिसे आपको ड्राइवर डोर में टैप करना होगा. इसके बाद कार अनलोक हो जाएगी और आप बिना किसी स्टार्टर बटन के कार के अंदर होंगे. गाड़ी में आपको काफी कम बटन दिखाई देंगे. इसके 15.4 टचस्क्रीन से सब कुछ कंट्रोल होता है, जैसे गियर सिलेक्शन, हेडलाइट्स वगैरह. इसका ग्लास रूफ खुला हुआ है, जो कि काफी लाइट देता है, लेकिन गर्मियों में सनशेड न होने से दिक्कत हो सकती है.
इसमें आपको शानदार केबिन स्टोरेज स्पेस मिलता है और रियर सीट पर क्लाइमेट और एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. इसका बूट स्पेस काफी बड़ा है और रियर सीट्स 2,130 लीटर के स्टोरेज के साथ रिक्लाइनेबल हैं. भारत में इसका RWD मॉडल Y पेश किया गया है, जो कि दो ऑप्शन के साथ है. स्टैंडर्ड 500 किलोमीटर रेंज और Long Range ऑप्शन 622 किमी रेंज के साथ आता है.
टेस्ला कार में ADAS फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन भारत में FSD (Full Self Driving) अभी एक्टिव नहीं है. गाड़ी में Sentry Mode (सेक्योरिटी कैमरा अलर्ट), हीटेड स्टीयरिंग व्हील और विंडशील्ड और समर मोड में एप्स, गेम्स, मूवी देखना (चार्जिंग के दौरान) जैसी चीजें शामिल हैं. अगर आप 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये की कैटेगरी में कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मॉडल Y अच्छा ऑप्शन हो सकता है.