Tesla Model Y खरीदने का बना रहे प्लान? ये टेस्ट रिव्यू आपके लिए जानना जरूरी….

Share

भारत में हाल ही में Tesla की पहली कार Model Y को लॉन्च किया गया है. कंपनी की इस कार के फ्रंट में न कोई लोगो दिया गया है और न ही बैटरी पैक या पावर फिगर की जानकारी दी गई है. गाड़ी को इस तरह पेश करने के बाद टेस्ला ने ये क्लियर कर दिया है कि वो ट्रेडिशनल कारमेकर से कैसे अलग है? यहां हम आपको टेस्ला मॉडल Y के फर्स्ट ड्राइव रिव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि यह कार वैल्यू फॉर मनी है या नहीं.

Tesla Model Y का डिजाइन

टेस्ला का मॉडल Y पिछले काफी समय से बेस्ट सेलिंग रहा है. यह कार 4.8 मीटर लंबी है और डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है. इसका डिजाइन SUV‑coupe की तरह है, जो कि Aero एफिशिएंसी की वजह से है. इसके फ्रंट में में कोई Tesla लोगो नहीं है. फ्लश हैंडल डोर के साथ ही और सभी तरफ कैमरे लगे हैं. पीछे से देखने पर चमकता हुआ Tesla लोगो दिखाई देता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी है. इसकी पेंट क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है और व्हाइट कलर के लिए 95,000 रुपये अलग से देने होंगे.

 

टेस्ला कार के फीचर्स

दूसरी कारों की तुलना में टेस्ला मॉडल Y में आपको Key नहीं बल्कि एक कार्ड मिलने वाला है, जिसे आपको ड्राइवर डोर में टैप करना होगा. इसके बाद कार अनलोक हो जाएगी और आप बिना किसी स्टार्टर बटन के कार के अंदर होंगे. गाड़ी में आपको काफी कम बटन दिखाई देंगे. इसके 15.4 टचस्क्रीन से सब कुछ कंट्रोल होता है, जैसे गियर सिलेक्शन, हेडलाइट्स वगैरह. इसका ग्लास रूफ खुला हुआ है, जो कि काफी लाइट देता है, लेकिन गर्मियों में सनशेड न होने से दिक्कत हो सकती है.

इसमें आपको शानदार केबिन स्टोरेज स्पेस मिलता है और रियर सीट पर क्लाइमेट और एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. इसका बूट स्पेस काफी बड़ा है और रियर सीट्स 2,130 लीटर के स्टोरेज के साथ रिक्लाइनेबल हैं.  भारत में इसका RWD मॉडल Y पेश किया गया है, जो कि दो ऑप्शन के साथ है. स्टैंडर्ड 500 किलोमीटर रेंज और Long Range ऑप्शन 622 किमी रेंज के साथ आता है.

टेस्ला कार में ADAS फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन भारत में FSD (Full Self Driving) अभी एक्टिव नहीं है. गाड़ी में Sentry Mode (सेक्योरिटी कैमरा अलर्ट), हीटेड स्टीयरिंग व्हील और विंडशील्ड और समर मोड में एप्स, गेम्स, मूवी देखना (चार्जिंग के दौरान) जैसी चीजें शामिल हैं. अगर आप 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये की कैटेगरी में कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मॉडल Y अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में