धमतरी। शहर के सुगन तालाब में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब के पानी में एक महिला की लाश तैरती हुई दिखाई दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतका की पहचान साल्हेवार पारा (बड़े पारा) निवासी पांचो बाई (उम्र लगभग 70 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि वे रोज की तरह सुबह करीब 4 बजे सुलभ शौचालय के लिए घर से निकली थीं, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की, पर कुछ पता नहीं चला।
शाम करीब 4:30 से 5 बजे के बीच तालाब में तैरती लाश को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान होते ही परिजनों को बुलाया गया।
शव मिलने की सूचना वरदान एम्बुलेंस सेवा को दी गई, जिसके बाद शिवा प्रधान, डुमन साहू और योगेश साहू की टीम मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल मर्चुरी ले गई।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वृद्धा की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और कारण है।