धमतरी/ 25 जुलाई छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बुधवार को विकासखंड कुरूद के ग्राम पंचायत नारी और कोकड़ी का दौरा कर वहां संचालित ग्रामोद्योग गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हथकरघा, माटीकला, रेशम धागाकरण जैसे पारंपरिक और लघु उद्योगों की सराहना करते हुए इन्हें महिला सशक्तिकरण और स्थानीय रोजगार का सशक्त माध्यम बताया।
यह दौरा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष को स्व-सहायता समूहों की भागीदारी, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उत्पाद विपणन से जुड़ी जानकारी दी।
पांडेय ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक ग्रामोद्योग इकाई स्थापित की जाए ताकि स्थानीय संसाधनों का उपयोग हो और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने धमतरी जिले में आने वाले समय में नई इकाइयों की स्थापना की संभावना भी जताई, जिससे खासकर महिलाएं और युवा आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य ग्रामों में भी इसी मॉडल पर इकाइयों का विस्तार हो और समूहों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और विपणन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए।
यह निरीक्षण न केवल वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा रहा, बल्कि आने वाले समय में ग्रामोद्योग को नई दिशा और गति देने की सकारात्मक पहल के रूप में भी देखा जा रहा है।