धमतरी/ स्वच्छता रैंकिंग 2025 में 71वां स्थान प्राप्त करने के बाद नगर निगम धमतरी द्वारा समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण सर्व समाज बैठक का आयोजन किया गया। महापौर रामू रोहरा एवं आयुक्त प्रिया गोयल ने इस उपलब्धि पर नागरिकों को बधाई देते हुए आगामी वर्ष में देश में पहला स्थान हासिल करने का संकल्प दोहराया।
महापौर ने प्लास्टिक मुक्त आयोजनों के लिए “प्लास्टिक प्रतिबंधित” बोर्ड लगाने की घोषणा की और नागरिकों से व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया। वहीं आयुक्त प्रिया गोयल ने स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन बताते हुए जनभागीदारी की अपील की।
बैठक में बर्तन बैंक योजना की सराहना की गई और प्रत्येक वार्ड में सामूहिक सफाई, जागरूकता रैलियाँ और पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सिंधी समाज व साहू समाज ने अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प पत्र सौंपा।
नगर निगम ने अंत में नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें और धमतरी को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने में सहयोग करें।