यूपी के बागपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ससुराल वालों से तंग आकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात ये रही कि महिला ने सुसाइड नोट कागज के साथ अपने शरीर पर मार्कर से लिखा. यही नहीं उसने एक तीन मिनट का वीडियो भी बनाया है. जिसमें अपने पति और ससुराल वालों के नाम भी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि मनीषा की शादी 26 नवंबर 2023 को गौतमबुद्धनगर के सिद्धीपुर गांव निवासी कुंदन के साथ हुई थी. उसके पिता तेजवीर सिंह जोकि दिल्ली नगर निगम में कर्मचारी हैं. शादी में अपनी हैसियत से अधिक 20 लाख रुपये खर्च किए और दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल दी. लेकिन ससुराल वालों की मांग थी कि मनीषा कार लाए. इस मांग को पूरा न करने पर मनीषा का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू हुआ. ससुराल में प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि मनीषा अपने मायके रठौड़ा लौट आई.
मनीषा ने मरने से पहले अपने बाएं हाथ और पैर पर मार्कर पेन से सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने बताया कि पति कुंदन ने उसे रोज पीटा, कमरे में बंद रखा, और भूखा-प्यासा रखा. उसने लिखा कि कुंदन ने मेरे जीने की वजह छीन ली. इसके अलावा, तीन पन्नों के कागजी सुसाइड नोट में उसने ससुराल वालों (पति कुंदन, ससुर किशन कुमार, सास राजेश देवी, और देवर दीपक व विशाल) पर गंभीर आरोप लगाए. मनीषा ने वीडियो में बताया कि ससुराल में उसे बिजली का करंट दिया गया और गर्भपात के लिए दवा दी गई, जिससे उसका बच्चा खत्म हो गया.
तलाक का दबाव और पंचायत
परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले कुंदन और उसके परिवार वाले तीन गाड़ियों में रठौड़ा पहुंचे और पंचायत के दौरान मनीषा के परिवार को तलाक देने और मारने की धमकी दी. तेजवीर ने बताया कि कुंदन तलाक के लिए तैयार था, लेकिन मनीषा ने शादी के सामान और खर्च वापस करने की शर्त रखी थी. तलाक की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही मनीषा ने 15 जुलाई की रात जहरीला पदार्थ निगल लिया और 16 जुलाई की सुबह वह मृत पाई गई.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही छपरौली थाना पुलिस ने मनीषा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट बरामद कर लिया. एएसपी बागपत एनपी सिंह ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पति कुंदन और ससुराल वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.