रोहतास में शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) की सुबह जमीन विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव की है. मृतक वीरेंद्र सिंह कपड़ा व्यापारी थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन को लेकर कई वर्षों से चल रहा था विवाद

पिटाई करने वाले दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने इस घटना में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी के अनुसार खेती करने को लेकर वीरेंद्र सिंह का विवाद अपने गोतिया से हुआ था. मारपीट में वे जख्मी हो गए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई. दो व्यक्ति जो मारपीट में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि रोहतास में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. बीते दो-तीन दिनों के भीतर जिले में हत्या और जानलेवा हमले की यह चौथी घटना है. बीते करीब 36 घंटे के भीतर अमझोर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की यह दूसरी घटना है. वीरेंद्र सिंह की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.