धमतरी/ 17 जुलाई मगरलोड थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई है। यह कार्यवाही ग्राम पेण्ड्रा जंगल, बेलोरा जलाशय के पास की गई, जहां आरोपी ‘काट पत्ती’ नामक ताश के खेल में लगे हुए थे।
थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग जंगल क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक के पश्चात पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दी गई, जहां तीन आरोपी जुआ खेलते पाए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
-
भावेश जैन, पिता नेमीचंद, उम्र 40 वर्ष, निवासी शांति कॉलोनी, थाना सिटी कोतवाली, धमतरी
-
वेंकटेश्वर कदम, पिता तात्या कदम, उम्र 36 वर्ष, निवासी संजय नगर, कुरूद, थाना कुरूद
-
राकेश गौरंगे, पिता कंगलू राम, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोकड़ी, थाना कुरूद
पुलिस ने मौके से निम्न सामग्री जब्त की –
-
नगद राशि: ₹14,500/-
-
मोबाइल फोन: 03 नग (अनुमानित मूल्य ₹4,500/-)
-
मोटरसाइकिल: 03 नग (अनुमानित मूल्य ₹55,000/-)
-
52 पत्ती ताश का एक बंडल
कुल जब्ती मूल्य: लगभग ₹74,000/-
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 103/25 के तहत धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।