धमतरी/ 15 जुलाई जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मगरलोड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम जामली निवासी एक महिला के पास से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। इस मामले में आरोपिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड को सूचना मिली थी कि जामली गांव में एक महिला द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का संग्रह किया गया है, जो बिक्री हेतु तैयार रखी गई है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर दबिश दी गई।
जांच के दौरान आरोपिया जागृती मसीह पति अरुण कुमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी जामली के घर के बाड़ी से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5,250 रुपये आँकी गई है। आरोपिया के पास शराब संग्रहण व बिक्री हेतु कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
थाना मगरलोड में आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2), छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस सफल कार्रवाई में प्रआर. दीनू मारकंडे, आर. प्रफुल्ल रात्रे, कुनाल साहू, महिला आरक्षक त्रिवेणी ध्रुव, सैनिक खोमन गायकवाड़ और धरम निषाद की विशेष भूमिका रही।
धमतरी पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, और ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।