उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किशोरी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये लड़की परिजनों की डांट से नाराज होकर अपने जिस प्रेमी से मिलने पहुंची थी, उसी प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. नाबालिग लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों काफी समय से बातचीत कर रहे थे. इस युवक का दोस्त भी लड़की से एकतरफा प्यार करने लगा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मामला कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में पिपरा कपूर गांव का है जहां नाबालिग हिंदू लड़की को मुस्लिम युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. इस युवक का एक दोस्त भी उस नाबालिग से एक तरफा प्यार करने लगा था. जिसके बाद उसने लड़की के परिजनों को उनके प्रेम संबंध की बात बता दी. मुस्लिम युवक से बात करने पर परिजनों ने लड़की की जमकर फटकार लगाई, जिससे नाराज होकर वो रात में अपने प्रेमी सैफ अली से मिलने पहुंच गई. इसी दौरान सैफ ने अपने साथी इम्तियाज उर्फ टिंकू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को रामपुर कारखाना क्षेत्र की नहर में फेंक दिया.
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि हाटा कोतवाली क्षेत्र विश्राम नाम के शख्स ने 11 जुलाई अपनी नाबालिग नातिन के घर से चले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था. अगले दिन लड़की का शव नहर किनारे मिला जिसकी पहचान पीड़िता के तौर पर हुई थी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. इस मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतका का सैफ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान उसका दोस्त इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू भी उससे बातचीत करने लगा. इस बात को लेकर दोनों दोस्तों में झगड़ा भी हुआ था. 10 जुलाई को सैफ का फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने मृतका को थप्पड़ मार दिया था. इससे नाराज़ होकर इम्तियाज ने मृतका के परिजनों को दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में बता दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे डांटा और फटकारा.
घरवालों की डांट से नाराज होकर युवती नाराज होकर रात को घर से निकल गई और सैफ से मिलने पहुंची, जहां पहले से सैफ और इम्तियाज मौजूद थे. वहां भी इन दोनों के बीच लड़ाई हुई. जिसके बाद दोनों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया पुलिस ने दोनों आरोपी सैफ और इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.