धमतरी/ 14 जुलाई एसपी महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत थाना मगरलोड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्रामवासियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम जामली स्थित गौठान के पास से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी राजकुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने दबिश के दौरान आरोपी राजकुमार ध्रुव पिता तिहारू राम ध्रुव (उम्र 35 वर्ष, निवासी-जामली) को शराब बेचते हुए पकड़ा। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹1800 आंकी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक अजय गिरी एवं महिला आरक्षक त्रिवेणी साहू की सराहनीय भूमिका रही।
धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।