उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर केरल ले जाकर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी मोहम्मद ताज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश करने का आरोप है. इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद ताज बहरिया थाना क्षेत्र के भनेवरा गांव का रहने वाला है. फूलपुर पुलिस को इस मामले में आरोपी की तलाश दी, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने परासिनपुर नहर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 8 मई को ग्राम लिलहट में रहने वाली महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया कि मोहम्मद ताज उसकी 15 साल नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से त्रिसूर (केरल) ले गया था.
पीड़िता की मां की शिकायत पर कार्रवाई
पीड़िता की मां ने दरकशा बानो, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद ताज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिसके बाद अब तीसरे आरोपी को भी इस मामले में अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग को अगवा कर पहले दिल्ली ले गए थे जिसके बाद वहां से उसे केरल ले जाया गया. जहां रास्ते में उसकी कई लोगों से मुलाक़ात हुई थी. केरल ले जाने के बाद लड़की का धर्मांतरण कराने की तैयारी थी. इस दौरान रास्ते में एक युवक ने बच्ची से ग़लत हरकत भी करने की कोशिश की लेकिन, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसे बरगला कर शांत कर दिया गया था.
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ताज के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या-277/2025 दर्ज है. उसके खिलाफ धारा-87/137(2)/61(2)/352/351(3) बीएनएस व 3(2)(5)ए/3(2)5/3(1)द/3(1)ध एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है. केस में धारा-75 बीएनएस और 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्व कार्य धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.