Gold Price Today: एक तरफ टैरिफ के चलते वैश्विक अनिश्चितताएं और दूसरी तरफ देश में कल से शुरू हुए सावन के महीने के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है. आज देश में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 99,710 रुपये है, जो कल के मुकाबले 710 रुपये ज्यादा है. वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 91,400 है, जो शुक्रवार के मुकाबले 650 रुपये ज्यादा है. इसी तरह से 10 ग्राम के 18 कैरेट सोने की कीमत में भी 540 रुपये का उछाल आया है. इसकी कीमत आज 74,790 रुपये है. आइए देखते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में आज कितनी है 1 ग्राम सोने की कीमत-
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 9986 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 9155 रुपये प्रति ग्राम है.
- मुंबई और कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9971 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत इन दोनों शहरों में 9140 रुपये है.
- चेन्नई और हैदराबाद में आज शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 9971 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इतने ही ग्राम के 22 कैरेट सोने की कीमत 9140 रुपये है.
- केरल और पुणे में 24 कैरेट के प्रति ग्राम सोने की कीमत 9971 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 9140 रुपये प्रति ग्राम है.