धमतरी/ 10 जुलाई 2025 थाना कुरूद क्षेत्र के संजय नगर में जनवरी 2025 में एक सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी के पायल, सिक्के और नगदी समेत कुल ₹17,300 मूल्य का सामान बरामद किया गया है।
क्या था मामला:
23 जनवरी को मकान मालिक कांतु चंद्राकर अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में पीढ़ी (जिला महासमुंद) गए थे। 27 जनवरी को लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा, कमरे का ताला और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। घर से करीब ₹70,000 मूल्य की चोरी हुई थी, जिसमें चांदी की 6 जोड़ी पायल, 12 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी सोने की टॉप्स और ₹10,000 नगद शामिल थे।
पुलिस ने धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेहास्पद रूप से घूम रहे दो व्यक्तियों, सुरेश तिवारी (भोयना) और विजय सेन उर्फ बिसंभर सेन (चिवरी) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गए 02 चांदी के पायल और 07 चांदी के सिक्के बरामद हुए। दोनों आरोपियों को 09 जुलाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
जांच में इनका योगदान रहा:
▪️ उनि. ईश्वर साकार
▪️ आरक्षक लुकेश सिन्हा, गोपाल चंद्राकर, शैलेंद्र बंजारे
▪️ सायबर टीम
धमतरी पुलिस की अपील:
लोगों से अपील की गई है कि लंबे समय तक घर खाली छोड़ते समय उचित सुरक्षा उपाय करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।