धमतरी/ 1 जुलाई धमतरी के एकलव्य खेल मैदान के पास एक युवक द्वारा धारदार प्रतिबंधित हथियार के साथ लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि एक युवक इंडोर स्टेडियम (एकलव्य खेल मैदान) के पास लोहे का धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान टेमन डहरिया, पिता घना राम डहरिया (उम्र 21 वर्ष), निवासी सतनामीपारा, नयापारा, राजिम, जिला रायपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नग धारदार प्रतिबंधित लोहे का चाकू बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर प्रतिबंधित हथियार के साथ लोगों में भय और दहशत फैलाना भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत गंभीर अपराध है।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 162/2025 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर हरिशंकर सिन्हा, आरक्षक डायमंड यादव और नागेंद्र सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। धमतरी पुलिस का कहना है कि गुंडा, बदमाश और चाकूबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।