दिल्ली से सटे गुरुग्राम में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 22 वर्षीय लड़की का शव उसके ‘पेइंग गेस्ट’ (PG) आवास में फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान जम्मू निवासी निकिता के रूप में हुई है, जो पिछले 3 सालों से गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में कार्यरत थी.
दरवाजा खोला तो पंखे से लटक रहा था शव– रूममेट
रूममेट ने बताया कि जब उसने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने जबरदस्ती दरवाजा खोला. अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए- निकिता का शव पंखे से लटक रहा था. पुलिस को तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार को भी तुरंत सूचित किया गया. शनिवार (28 जून) सुबह मृतका के परिजन गुरुग्राम पहुंचे, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.
परिवार ने आत्महत्या से किया मना, जांच की मांग की
हालांकि, परिवार ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है. निकिता के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ऐसा कदम नहीं उठा सकती और इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है. उन्होंने निकिता के साथ रहने वाली लड़कियों पर संदेह जताया और आशंका व्यक्त की कि उनकी बेटी को किसी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित या ब्लैकमेल किया होगा, जिससे वह यह कदम उठाने को मजबूर हुई. उन्होंने यह भी मांग की कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जाए.
गुरुग्राम पुलिस ने मामले में युवती के परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया है और पीजी में रहने वाली अन्य लड़कियों से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल उपकरणों की जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा. इस घटना ने एक बार फिर से पीजी में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.