आरोपियों के कब्जे से टीवी, होम थियेटर, गैस सलेण्डर, सोने का लॉकेट, फुल्ली, मोबाईल एसेसिरीज जप्त
धमतरी/ कोतवाली पुलिस ने धमतरी शहर में हुए दो अलग-अलग चोरी के मामले में चार लोगों को धर दबोचा है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में सामान भी बरामद हुआ है। प्रार्थी योगेश कुमार भूआर्य साकिन नयापारा महात्मा गांधी वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर को ताली लगाकर सुसरात चला गया था। वापस आकर देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था एवं किसी अज्ञात बोर के द्वारा घर अन्दर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर अन्दर रखे सामान एक सोने का लॉकेट, सोने की फुल्ली, एक टीवी, होम थेटर, दो नग पीतल का लोटा, गैस सिलेन्डर एवं कमर्शिल गैस सिलेण्डर, नगदी 29500 रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है। लाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान लगातार पतासाजी, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर, सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी एवं सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी (सौरभ यादव एवं सुमीत यादव दोनों जुड़वा भाई है) तीनों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताया 16.05.25 के रात्रि 1 बजे प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया था।
तीनों आरोपियों की कब्जे से 1 टीवी, 1 होम थेटर, 2 गैस सलेण्डर, 2 लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली विधिवत जप्त किया गया है एव चोरी की नगदी ररकम को 5500/- रूपये को आपस में तीनो बांटकर खाने पीने में खर्च होना बताया है आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एक अन्य मामले में सिहावा चौक स्थित ग्लोबल मोबाइल में 22 मई की रात 3 स्मार्ट वाच 11 नग वायरलेस ईयर बडस एक मल्टी चार्जर एक नग स्पीकर एक वाईफाई कैमरा 05 किपेड मोबाईल फोन एक पुराना एंड्रोइड फोन समेत अन्य समान कीमती लगभग 40000 रूपये एवं नगदी 3500 रूपये जुमला 43500 रूपये की चोरी हुई थी।
तीनों आरोपियों की कब्जे से 1 टीवी, 1 होम थेटर, 2 गैस सलेण्डर, 2 लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली विधिवत जप्त किया गया है एव चोरी की नगदी ररकम को 5500/- रूपये को आपस में तीनो बांटकर खाने पीने में खर्च होना बताया है आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एक अन्य मामले में सिहावा चौक स्थित ग्लोबल मोबाइल में 22 मई की रात 3 स्मार्ट वाच 11 नग वायरलेस ईयर बडस एक मल्टी चार्जर एक नग स्पीकर एक वाईफाई कैमरा 05 किपेड मोबाईल फोन एक पुराना एंड्रोइड फोन समेत अन्य समान कीमती लगभग 40000 रूपये एवं नगदी 3500 रूपये जुमला 43500 रूपये की चोरी हुई थी।
सागर गायकवाड़ की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर की सूचना पर एक विधि से संघर्षरत् बालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने अपना अपराध स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत् अपचारी बालक को किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से निरीक्षक राजेश मरई, सउनि हेमंत ध्रुव, प्रआर. गोपी चन्द्राकर, प्रआर रवि जगने, आरक्षक संजय पति, रघुराज कर्ष, अंशुल राव, रूपेश रजक, खेमलाल यादव शामिल रहे।