धमतरी। शहर के पुराने नेशनल हाईवे पर स्थित बरडिया ज्वेलर्स में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दुकान में घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने संचालक भंवरलाल बरडिया (58) और उनकी बेटी नैना पर जानलेवा हमला किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच वेयरहाउस के सामने स्थित आभूषण दुकान में दो अज्ञात बदमाश दाखिल हुए। शटर बंद कर पहले संचालक भंवरलाल के सिर पर बंदूक की बट से वार किया गया। घायल अवस्था में उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, जिस पर उनकी बेटी नैना दौड़ती हुई आई। तभी बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे नैना के पैर में चोट आई।
परिजनों ने तत्काल दोनों को मसीही अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। व्यापारी संगठन, सराफा एसोसिएशन, जैन समाज के लोग भारी संख्या में अस्पताल व दुकान के पास पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले का उद्देश्य लूट था या कोई अन्य रंजिश। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।