पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग के साथ हुआ Cyber Fraud! फर्जी तस्वीर से ब्लैकमेल कर लूट लिए 6.5 लाख रुपये, जानें पूरा मामला…

Share

पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन ठगी के मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. समय के साथ ठगों की चालाकी भी बढ़ी है जिससे पीड़ितों को आर्थिक और मानसिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हाल ही में पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 70 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 6.5 लाख रुपये ठग लिए गए. आइए जानते हैं कैसे ठगों ने दिया घटना को अंजाम.

कैसे हुआ Cyber Fraud

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले की रिपोर्ट टेलीग्राफ ऑनलाइन ने दी है. पीड़ित को करीब एक महीने पहले एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई. कॉल रिसीव करने पर स्क्रीन पर एक महिला दिखाई दी. शुरुआत में यह कॉल सामान्य लग रही थी लेकिन बाद में यह एक साइबर ठगी का हिस्सा निकली.

कुछ दिनों बाद पीड़ित को फिर से वीडियो कॉल आई जिसमें उन्हें एक मॉर्फ की गई (डिजिटल रूप से बदली गई) तस्वीर दिखाई गई. इस तस्वीर में उन्हें उस महिला के साथ दिखाया गया था जिससे पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी. यह देखकर वह घबरा गए और डर के मारे परेशान हो गए. इसके बाद ठगों ने ब्लैकमेल करना शुरू किया. महिला ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह उनकी मॉर्फ की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी. पहले तो बुजुर्ग ने पैसे देने की सोची लेकिन फिर संकोच करने लगे. जब ठगों को उनकी झिझक महसूस हुई तो उन्होंने धमकियों को और बढ़ा दिया.

 

 

नकली पुलिस बनकर डराया

जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो कुछ दिनों बाद उन्हें दोबारा कॉल आई. इस बार ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है और वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है.

इसके अलावा, नकली पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित को झूठी कानूनी धमकी दी कि अगर उन्होंने महिला के इलाज के लिए पैसे नहीं भेजे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डर और घबराहट में आकर बुजुर्ग ने करीब 6.5 लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

लेकिन ठगों की मांग यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने और पैसे मांगने शुरू कर दिए जिससे बुजुर्ग को शक हुआ. उन्होंने अपनी पत्नी को इस घटना के बारे में बताया जिन्होंने तुरंत समझ लिया कि यह एक साइबर ठगी का मामला है. उनकी पत्नी ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.

ऐसे साइबर फ्रॉड से कैसे बचें

यह कोई अकेला मामला नहीं है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐसे ही फर्जी वीडियो कॉल और ब्लैकमेलिंग के अनुभव साझा किए हैं. आमतौर पर ठग पहले रोमांटिक बातचीत या टेक्स्टिंग के जरिए बातचीत शुरू करते हैं फिर वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट लेकर तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं. ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • अनजान नंबर से आने वाले संदिग्ध कॉल को नजरअंदाज करें. अगर कोई ब्लैकमेल करने की कोशिश करे, तो तुरंत कॉल बंद कर दें और पुलिस में रिपोर्ट करें.
  • अगर कोई खुद को पुलिस अधिकारी या सरकारी अफसर बताता है, तो उसकी पहचान की पुष्टि करें. संबंधित विभाग से सीधे संपर्क करें, लेकिन कॉल करने वाले द्वारा दिए गए नंबर पर भरोसा न करें.
  • कभी भी अपनी निजी जानकारी, फोटो, या बैंक डिटेल्स अनजान लोगों के साथ साझा न करें. खासकर ऑनलाइन या फोन पर बातचीत के दौरान.
  • ब्लैकमेलिंग के शिकार होने पर डरें नहीं. ऐसे मामलों में घबराकर पैसे भेजने से ठगों का हौसला बढ़ता है, इसलिए परिवार के सदस्यों या कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मदद लें.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में