घर पर चाहिए थियेटर जैसा एंटरटेनमेंट? ये Smart TV देंगे फुल-ऑन मजा, देखें लिस्ट…

Share

OTT प्लेटफॉर्म आने के बाद अब कई फिल्मों का मजा थियेटर से पहले घर में ही लिया जा सकता है. अगर घर पर शानदार टीवी लगा हो तो यह मजा दोगुना हो जाता है. बीते कुछ सालों में Smart TV मार्केट में कई नए ऑप्शन उपलब्ध हुए हैं. अगर आप अपने घर के लिए एक शानदार Smart TV ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से टीवी अपने घर ला सकते हैं.

 

 

LG 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55UR7500PSC

कई शानदार फीचर्स वाले इस टीवी में 4K Ultra HD LED डिस्प्ले दिया गया है. यह 20 Watts की साउंड आउटपुट देता है और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए इसमें AI Sound (Virtual Surround 5.1) जैसे फीचर दिए गए हैं. यह 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है. अमेजन से इसे 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung 138 cm (55 inches) D Series Crystal 4K Vivid Pro Ultra HD Smart LED TV

सैमसंग का यह टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 20W की साउंड आउटपुट के लिए पावरफुल स्पीकर लगे हुए हैं. इसका डिस्प्ले HDR, मोशन एक्सीलेटर, 4K अपस्केलिंग आदि को सपोर्ट करता है. इसके स्मार्ट फीचर की बात करें तो इसमें बिक्सबी, वेब ब्राउज, स्मार्ट थिंग्स हब आदि फीचर्स मिलते हैं. अमेजन पर यह 47,990 रुपये में उपलब्ध है.

 

 

Acer 139 cm (55 inches) Super Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

इसका Ultra QLED डिस्प्ले 3840 x 2160 रेजॉल्यूशन और 120 Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल देता है. यह 80 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एट्मस, डुअल एम्पलीफायर, वूफर और ट्वीटर लगे हुए हैं. यह Android 14 पर रन करता है. इसके साथ वॉइस इलेबल रिमोट मिलता है. अमेजन पर यह अभी 39,999 रुपये में मिल रहा है.

Xiaomi 138 cm (55 inches) X Pro QLED Series Smart Google TV L55MA-SIN

इस टीवी में 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलता है, जो 60 Hertz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंड आउटपुट मिलता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 47,999 रुपये है.

BLACK+DECKER 139 cm (55 inches) A1 Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV BXTVGU55UD2875ATIN

फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आने वाले इस टीवी में 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसे HDMI और USB पोर्ट से लैस किया गया है. इसमें PRO ट्यून्ड स्पीकर्स मिलते हैं, जो 36 Watts का साउंड आउटपुट देते हैं. यह 4K अपस्केलिंग और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स से लैस है. अमेजन पर इसकी कीमत 36,999 रुपये है.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में