अगर आप ईनो का इस्तेमाल करते हैं या फिर सेंसोडाइन का, तो थोड़ा सावधान हो जाइए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नकली सामान बनाने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया और करीब 30 लाख रुपये के नकली ईनो, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लेक सिगरेट बरामद किए.
साथ हीं, मशीनें और पैकिंग का सामान भी जब्त किया गया है. दिल्ली पुलिस को अहम सूचना मिली थी कि दिल्ली में कुछ फैक्ट्रियों में नकली दवाइयां और सिगरेट बनाई जा रही हैं. कंपनियों के कानूनी प्रतिनिधियों से पुख्ता जानकारी लेने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम बनाई गई.
दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले 6 अगस्त को रोहिणी के विजय विहार और कश्मीरी गेट के केला घाट मार्ग स्थित फैक्ट्रियों पर छापेमारी की. यहां से नकली ईनो, सेंसोडाइन और गोल्ड फ्लेक सिगरेट बरामद किए गए. इसके बाद 10 अगस्त को मोहम्मदपुर माजरी-कराला और 11 अगस्त को बवाना में छापेमारी कर दो और फैक्ट्रियां बंद करवाई गईं.
साथ हीं, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना ओणम जैन उर्फ ओम उर्फ महावीर जैन है. वह गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है और 2022 से नकली ईनो और सेंसोडाइन की सप्लाई के धंधे में शामिल रहा है. उसे आदतन अपराधी माना जाता है.
पुलिस की जांच जारी
वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेंद्र बंसल, शिवा उर्फ शिव कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक उर्फ दीपू, मनीष जैन हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि गैंग का नेटवर्क बड़ा है और अन्य सप्लायरों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके इस गैंग में और कितने लोग शामिल थे और उनकी सप्लाई कहां-कहां पर थी.