8 से अधिक झांकियां हुईं शामिल, तो मिलेगा बड़ा पुरस्कार — कम हुईं, तो सभी को प्रोत्साहन राशि
धमतरी/ शहर में आगामी 7 सितंबर को गणेशोत्सव के अवसर पर एक भव्य गणेश झांकी रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली धार्मिक आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगी, जिसकी शुरुआत घड़ी चौक से होकर समापन बिलाई माता मंदिर के पास होगा।
आयोजकों ने बताया कि इस बार 8 से अधिक समितियां अपनी आकर्षक गणेश प्रतिमाएं व साज-सज्जा के साथ झांकी रैली में हिस्सा ले रही हैं। यदि प्रतिभागी समितियों की संख्या 8 या उससे अधिक होती है, तो सर्वश्रेष्ठ झांकी को विशेष पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
कम संख्या में हुईं झांकियां, तब भी प्रोत्साहन तय
यदि किसी कारणवश झांकियों की संख्या 8 से कम रहती है, तो सभी सहभागी आयोजक समितियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, ताकि उत्साह और सांस्कृतिक योगदान को सम्मान मिल सके।
पुरस्कार राशि पर जल्द होगी अंतिम मुहर
रैली से पहले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पुरस्कार राशि, विसर्जन व्यवस्था, और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक के उपरांत आधिकारिक घोषणा की जाएगी। रैली के समापन के बाद, आयोजक समिति अपनी सुविधा और परंपरा के अनुसार, चयनित स्थान पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करेगी। रैली में हिस्सा लेने वाली झांकियों में भक्ति, कला और नवाचार का संगम देखने को मिलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी धमतरी की सड़कों पर ध्वनि, रंग-बिरंगी रोशनी और भक्ति संगीत की छटा बिखरेगी।
नगरवासियों में उत्साह, प्रशासनिक तैयारियाँ शुरू
शहर में आयोजन को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है, वहीं नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।