धमतरी/ जैन समाज द्वारा पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर संवत्सरी पर्व के पावन उपलक्ष्य में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का स्वागत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सदर बाजार में किया।
इस दौरान रंजना साहू सहित भाजपा नेताओं ने जैन साधु-साध्वियों से आशीर्वाद लिया और “मिच्छामी दुक्कड़म” कहकर क्षमा याचना की। उन्होंने कहा कि संवत्सरी क्षमा, अहिंसा और मैत्री का पावन पर्व है, जो हमें भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने और कटुता छोड़ प्रेम, करुणा व क्षमा को अपनाने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, कार्यालय मंत्री विजय साहू, एमआईसी विजय मोटवानी, पार्षद कोमल सार्वा, प्रकाश गोलछा, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, भूपेश लुनिया, विशाल रामरख्यानी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।