ओसाका (जापान)/ रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान दौरे के दौरान राज्य में विदेशी निवेश को लेकर एक अहम पहल की गई। उन्होंने ओसाका स्थित प्रतिष्ठित कंपनी S.A.S सानवा कंपनी लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कंपनी को राज्य में अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण इकाई और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ की कृषि मूल्य शृंखला को सुदृढ़ करेंगी, किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और उच्च तकनीकी निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों के लिए सुगम प्रक्रियाएं, नीतिगत समर्थन और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आशा जताई कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई से कृषि आधारित उद्योगों को बल मिलेगा, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई छत्तीसगढ़ को हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ निकट भविष्य में राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर निवेश का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है – जनता की समृद्धि, युवाओं का भविष्य और निवेशकों का विश्वास।