महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 22 अगस्त 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल को तीन बड़े हाईवेज पर टोल टैक्स से पूरी तरह छूट मिल जाएगी. आइए जानते हैं कि किन-किन रास्तों पर फ्री टोल रहने वाला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे और अटल सेतु टोल फ्री रास्ते रहेंगे. इन रूट्स पर ईवी मालिकों को अब एक भी पैसा टोल में नहीं देना होगा. अटल सेतु का टोल चार्ज काफी महंगा है, ऐसे में अब EV यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
इन इलेक्ट्रिक वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स
इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लिस्ट में प्राइवेट, पैसेंजर, स्टेट ट्रांसपोर्ट बसें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे व्हीकल शामिल होंगे, हालांकि इलेक्ट्रिक गुड्स कैरियर्स को अभी भी टोल देना होगा. इन तीन खास हाईवेज के अलावा राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर EVs से केवल 50 फीसदी टोल लिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि इन रास्तों पर सफर पहले से सस्ता और आसान हो जाएगा.
सरकार ने सभी टोल बूथ्स को सख्त आदेश दिया है कि वे नियमों का पालन करें और EV मालिकों से टोल न वसूलें. अब इसका फायदा EV कंपनियों को भी होने वाला है क्योंकि EV खरीदने का आकर्षण बढ़ेगा और टाटा, महिंद्रा और MG के लिए यह फायदेमंद साबित होगा. इसके साथ ही लोगों को पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की जगह ईवी चुनने का बड़ा मौका मिलने वाला है.
महाराष्ट्र के अलावा अभी तक किसी और राज्य ने इस तरह का कदम नहीं उठाया है. हालांकि कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि महाराष्ट्र में ईवी बिक्री बढ़ने के बाद बाकी राज्य भी ऐसी छूट देने पर विचार कर सकते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फैसला EV मालिकों के लिए बड़ा गिफ्ट साबित होने वाला है.