“धमतरी में रक्तदान की नई इबारत: ब्रह्माकुमारी शिविर में जुटे सैकड़ों हाथ, 477 यूनिट रक्तदान कर रचा रिकॉर्ड!”

Share

धमतरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा ब्रह्माकुमारी की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18 वी पुण्य तिथि पर पूरे भारत में रक्तदान शिविर का बृहद आयोजन किया। जिसमे 1 लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया था। ये आयोजन सभी जगह जिला अस्पताल के साथ मिलकर किया गया।

धमतरी जिले में भी ये आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का आरम्भ महापौर रामू रोहरा, सरिता दीदी, डॉ राजेश सूर्यवंशी, प्राप्ति वाशानी, वार्ड पार्षद योगेश लाल के आतिथ्य में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरिता दीदी ने कहा आज ये सेवा कार्य करके मुझे बहुत ही ख़ुशी हो रही है। रामू रोहरा ने कहा ब्रह्मकुमारीज द्वारा आयोजित ये सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय है। सरिता दीदी हमारे शहर की आधार स्तम्भ बन चुकी है। हमारा जीवन सेवा कार्य में काम आये।

इस सेवा कार्य के महत्व को समझते हुए विधायक ओंकार साहू, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू, प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया ने भी पहुंचकर उत्साहवर्धन किया।

 

 

 

ब्रह्माकुमारिज धमतरी द्वारा धमतरी के साथ कुरूद, मगरलोड और गुरुर में भी ये शिविर हुआ। धमतरी में 249 यूनिट, कुरूद में 95 यूनिट, मगरलोड में 58 यूनिट, गुरुर में 75 यूनिट ब्लड कुल 477 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। ये सारा रक्त सरकारी अस्पताल में गया है जो आवश्कता के अनुसार उनके द्वारा उपयोग किया जायेगा।

ग्राम लिमतरा के दिव्यांग खुमान सिंह बजरंग ने 12 वें बार रक्तदान किया। इसी तरह आशा पंजवानी, निशा साहू जैसी महिलाओं ने पहली बार रक्तदान कर महिलाओं को संदेश दिया। शिक्षिका प्रीति शांडिल्य ने 20वें बार रक्तदान कर हौसला बढ़ाया।

जिला अस्पताल की पूरी टीम में बहुत प्रेम से शांति से सारा दिन अथक होकर ये सेवा कार्य किया। पैथोलॉजिस्ट डॉ आदित्य सिन्हा ने कहा ये अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है। डॉ प्रतिशा परिहार ने कहा कि रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस कार्य से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।

 

 

अधिकांश एफ

उल्लेखनीय है की शहर में ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रति बेहद अपनापन है। कुछ माता बहनों ने बताया कि हमें ब्लड डोनेट करने की बहुत इच्छा रहती थी लेकिन घर में मना करते थे। लेकिन जैसे ही यहाँ का पता चला घर वालों ने भी अनुमति दी। जादातर भाई लोग ही ब्लड डोनेट करते है। लेकिन यहाँ देखा गया माताओ में भी बहुत उमंग था। समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर डॉ रविकिरण शिंदे, गुरुशरण साहू, समाजसेवी शिवा प्रधान, रेडक्रास से आकाश गिरि गोस्वामी, स्वास्थ्य विभाग की टीम से लैब टेक्नीशियन देविका सिन्हा, ओमिन साहू, दिनेश्वरी मरकाम, कुलेश्वर भूरे, अर्चना साहू, सुमनलता नागवंशी, करिश्मा तुरिया, मुस्कान कैशल, संध्या, दुलारी पटेल, देविका, इंदु निषाद, रिखी देवांगन, सुमन नेताम, मीडियाकर्मी, लायन्स क्लब, महिला समाज, लेडिज क्लब सहित वो विभिन्न समाजों से भी लोग उपस्थित रहे।

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में