धमतरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा ब्रह्माकुमारी की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18 वी पुण्य तिथि पर पूरे भारत में रक्तदान शिविर का बृहद आयोजन किया। जिसमे 1 लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया था। ये आयोजन सभी जगह जिला अस्पताल के साथ मिलकर किया गया।
धमतरी जिले में भी ये आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का आरम्भ महापौर रामू रोहरा, सरिता दीदी, डॉ राजेश सूर्यवंशी, प्राप्ति वाशानी, वार्ड पार्षद योगेश लाल के आतिथ्य में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरिता दीदी ने कहा आज ये सेवा कार्य करके मुझे बहुत ही ख़ुशी हो रही है। रामू रोहरा ने कहा ब्रह्मकुमारीज द्वारा आयोजित ये सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय है। सरिता दीदी हमारे शहर की आधार स्तम्भ बन चुकी है। हमारा जीवन सेवा कार्य में काम आये।
इस सेवा कार्य के महत्व को समझते हुए विधायक ओंकार साहू, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू, प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया ने भी पहुंचकर उत्साहवर्धन किया।
ब्रह्माकुमारिज धमतरी द्वारा धमतरी के साथ कुरूद, मगरलोड और गुरुर में भी ये शिविर हुआ। धमतरी में 249 यूनिट, कुरूद में 95 यूनिट, मगरलोड में 58 यूनिट, गुरुर में 75 यूनिट ब्लड कुल 477 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। ये सारा रक्त सरकारी अस्पताल में गया है जो आवश्कता के अनुसार उनके द्वारा उपयोग किया जायेगा।
ग्राम लिमतरा के दिव्यांग खुमान सिंह बजरंग ने 12 वें बार रक्तदान किया। इसी तरह आशा पंजवानी, निशा साहू जैसी महिलाओं ने पहली बार रक्तदान कर महिलाओं को संदेश दिया। शिक्षिका प्रीति शांडिल्य ने 20वें बार रक्तदान कर हौसला बढ़ाया।
जिला अस्पताल की पूरी टीम में बहुत प्रेम से शांति से सारा दिन अथक होकर ये सेवा कार्य किया। पैथोलॉजिस्ट डॉ आदित्य सिन्हा ने कहा ये अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है। डॉ प्रतिशा परिहार ने कहा कि रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस कार्य से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।
अधिकांश एफ
उल्लेखनीय है की शहर में ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रति बेहद अपनापन है। कुछ माता बहनों ने बताया कि हमें ब्लड डोनेट करने की बहुत इच्छा रहती थी लेकिन घर में मना करते थे। लेकिन जैसे ही यहाँ का पता चला घर वालों ने भी अनुमति दी। जादातर भाई लोग ही ब्लड डोनेट करते है। लेकिन यहाँ देखा गया माताओ में भी बहुत उमंग था। समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर डॉ रविकिरण शिंदे, गुरुशरण साहू, समाजसेवी शिवा प्रधान, रेडक्रास से आकाश गिरि गोस्वामी, स्वास्थ्य विभाग की टीम से लैब टेक्नीशियन देविका सिन्हा, ओमिन साहू, दिनेश्वरी मरकाम, कुलेश्वर भूरे, अर्चना साहू, सुमनलता नागवंशी, करिश्मा तुरिया, मुस्कान कैशल, संध्या, दुलारी पटेल, देविका, इंदु निषाद, रिखी देवांगन, सुमन नेताम, मीडियाकर्मी, लायन्स क्लब, महिला समाज, लेडिज क्लब सहित वो विभिन्न समाजों से भी लोग उपस्थित रहे।