धमतरी/ प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी संस्थान में गुरुवार को सभी मीडियाकर्मी को रक्षासूत्र बांधकर संकल्प लिया गया। इस दौरान 24 अगस्त को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की भी जानकारी दी गई।
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा विभिन्न संस्थानों में पहुंचकर रक्षासूत्र बांधती हैं। इसी सिलसिले में गुरूवार को धमतरी सेंटर में मीडियाकर्मियों के लिए आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग पहुंचे। संचालिका सरिता बहन ने बताया कि रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का पर्व है। हम सभी एक पिता के संतान हैं, जो परमपिता परमात्मा शिव है। ज्योति हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। ब्रम्हकुमारी संस्था 89 वर्ष से निरंतर चल रही है। हमारी संस्था सामाजिक कार्य भी करती है। प्रकृति संतुलन के लिए पर्यावरण पर भी ध्यान दिया जाता है।
24 को आर्किटेक्चर शिविर
सरिता बहन ने बताया कि 24 अगस्त को पूरे देश में रक्तदान शिविस्का आयोजन किया गया है। धमतरी में भी यह आयोजन जिला अस्पताल के पास सेंटर में किया गया है। जिसमें 200 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी से अपील से है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हों। उन्होंने बताया कि शिविर में लिए जाने वाले ब्लड को जिला अस्पताल में ही रखा जाएगा। ताकि जरूरतमंदों को उपलब्ध हो सके।