छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) के आवास से चोरी की वारदात हुई है. यह चोरी रविवार (3 अगस्त) की देर रात सरगुजा पैलेस से सटे कोठीघर में हुई.
खास बात यह है कि पूरी घटना पैलेस के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के कुछ सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पैलेस की दीवार फांद कर दाखिल होते हैं.
बताया जा रहा है कि उस वक्त सिंहदेव विदेश दौरे पर थे और घर में मौजूद नहीं थे. वहीं एक चोर ने घुसकर करीब 15 किलो वजनी पीतल के हाथियों की 2 मूर्तियां चुरा ली है, जो कि पैलेस के गेट में दाखिल होते ही सामने रखी थी.
FIR दर्ज, मामले में जांच जारी- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने घर के पिछले हिस्से से धीरे-धीरे प्रवेश किया और कीमती वस्तुओं को चुराकर फरार हो गया. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपारा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में बताया गया कि चोर पीतल की कीमती मूर्ति लेकर फरार हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.
सीसीटीवी फुटेज से सुराग की तलाश
सरगुजा एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे चोर की पहचान की जा सके. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पैलेस के आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है. चोर ने जिस तरह से पिछली तरफ से प्रवेश किया, उससे लगता है कि उसे घर की बनावट की जानकारी थी.