बिहार के कटिहार में एक प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने के बाद उन्हें तालिबानी सजा दी गई. घटना बीते बुधवार (06 अगस्त, 2025) की है. प्रेमी का सिर मुंडवाया गया. जूते-चप्पल का माला पहनाया गया. चेहरे पर कालिख पोती गई. गांव में घुमाया गया. प्रेमिका के साथ भी मारपीट हुई. ये दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. पूरी घटना कटिहार के फलका थाना क्षेत्र की है.
पंचायत के फरमान पर दी गई इन्हें सजा
फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में दोनों प्रेमी जोड़े को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. दोनों की खूब पिटाई की गई. इसके बाद पंचायत के फरमान पर तालिबानी सजा दी गई. महिला की उम्र 32 साल के आसपास होगी जबकि पुरुष की उम्र 40 साल के आसपास होगी. बताया जा रहा है कि दोनों के बच्चे भी हैं.
इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि महिला-पुरुष के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. लोग प्रेमी जोड़े (महिला-पुरुष) के बदसलूकी करने लगे. जिसे जो मन में आया करता गया. कोई मारता गया. इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर इन दोनों को भीड़ से बचाया गया. इसके बाद दोनों को लेकर पुलिस थाने चली आई.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसपी
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया “दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं और वे कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं.” अधिकारी ने बताया, “आरोप है कि स्थानीय पंचायत के निर्देश पर उनकी पिटाई की गई और सिर मुंडवाकर चेहरे पर कालिख पोती गई. गले में जूतों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया गया. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.