“धमतरी में NDPS एक्ट के तहत पहली कार्रवाई
धमतरी/ 06 अगस्त धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान को सख्ती से लागू करते हुए धमतरी पुलिस ने एक अहम कार्रवाई की है। पहली बार किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर गांजा सेवन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और उसके विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 05 अगस्त 2025 को सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा चौक, सिहावा रोड बस स्टॉप के यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति खुलेआम गांजा पी रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और ब्यास नारायण कामड़े नामक व्यक्ति को गांजा सेवन करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
बरामद सामग्री:
पुलिस ने मौके पर गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली, जिसमें आरोपी के पास से निम्न सामग्रियाँ बरामद हुईं:
-
एक कागज़ की पुड़िया में लगभग 10 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹200)
-
एक मिट्टी से बनी चिलम (भूरा-काला रंग की)
-
एक माचिस की डिब्बी (जिस पर “Two Pipe” लिखा था)
-
एक लोहे का उपकरण जिसमें गांजा कूटा जाता है
मौके पर जब्ती पंचनामा तैयार कर सभी आपत्तिजनक वस्तुओं को पुलिस ने कब्जे में लिया।
कानूनी कार्रवाई:
इस कृत्य को NDPS Act की धारा 27 के अंतर्गत दंडनीय पाते हुए, प्रकरण क्रमांक 190/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी का विवरण:
-
नाम: ब्यास नारायण कामड़े
-
पिता का नाम: दिनदयाल कामड़े
-
उम्र: 46 वर्ष
-
पता: हटकेशर बाजार चौक, कला मंच के पास, धमतरी
-
थाना: सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)
पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए पाया जाए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यह अभियान नशा मुक्त समाज की दिशा में एक ठोस कदम है और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर लगातार सख्ती बरती जाएगी।