धमतरी/ धमतरी से लगे प्राथमिक शाला कोलियारी में शाला प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर ताला जड़ दिया गया। हालांकि आधा घंटे बाद खोल दिया गया। 11 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया गया है।
नया शिक्षण सत्र शुरू हुए कई दिन बित चुके है फिर भी कई स्कूलों में शिक्षकों की समस्या बनी हुई है। शिक्षक की मांग को लेकर प्राथमिक शाला कोलियारी में पालकों व बच्चों ने ताला जड़ दिया। स्कूल में सुबह 9.45 बजे से 10.15 उसे बजे तक आधा घंटा सांकेतिक बंद रखा गया। ग्रामीण श्यामू सोनकर, केशकुमार सोनकर ने बताया कि प्राथमिक शाला स्कूल कोलियारी में दर्ज संख्या 28 है। 2 शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें हुलसी साहू प्रधान पाठक व चित्ररखा ध्रुव हैं। जिसमें चित्ररेखा पूर्ण दृष्टिबाधित होने की वजह से बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है।
एक शिक्षक के भरोसे 5 कक्षा संचालित हो रही है। जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है। रविवार तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं होनी है तो सोमवार से ताला बंदी कर दी जाएगी। शिक्षक की मांग का श्रीराम ध्रुव शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष, सरपंच ज्योति सोनकर सहित दिलेश्वर यादव, निर्मला यादव, कौशिल्या निषाद, देवंतीन, उत्तम, अंजली निषाद, सतीश निषाद, कुलेश्वर, देववती, हेमा, दुर्गेश नंदनी, संतापी आदि शामिल हैं। इस संबंध में बीईओ से संपर्क करने की कोशिश किए लेकिन नहीं हो पाया।