दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नर्सरी में पढ़ने वाली एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को ‘राधे-राधे’ कहने की सजा इस कदर दी गई कि स्कूल की प्राचार्य ने उसकी पिटाई कर दी और उसके मुंह पर टेप चिपका दिया.
यह मामला दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है. बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी प्राचार्य ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्ची ने घर आकर बताई आपबीती
प्रवीण यादव ने बताया कि बुधवार को जब उनकी बेटी स्कूल से घर लौटी, तो वह घबराई हुई थी. पूछने पर उसने बताया कि उसने स्कूल में ‘राधे-राधे’ कहा, जिस पर प्राचार्य नाराज हो गईं. पहले तो डांटा, फिर उसकी पिटाई की और बाद में उसके मुंह पर टेप चिपका दिया.
आरोपी प्राचार्य पर FIR, जांच जारी
नंदनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर प्राचार्य के खिलाफ IPC और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
लोगों में गुस्सा, स्कूल प्रशासन पर सवाल
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों और बच्ची के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि एक छोटे बच्चे के साथ ऐसा सख्त व्यवहार करना न सिर्फ गलत है, बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी है.
यह घटना सिर्फ एक बच्ची की नहीं, बल्कि उन तमाम बच्चों के लिए चिंता का विषय है जो स्कूल में अपने तरीके से भाव व्यक्त करते हैं. क्या एक मासूम को ‘राधे-राधे’ कहने भर से ऐसी सजा मिलनी चाहिए? अभिभावकों और समाज को इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है.