▪️ संतोष अस्पताल के सामने चाकू लहराकर कर रहा था लोगों को भयभीत
▪️ स्टील का चाकू जब्त, आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भेजा गया जेल
▪️ एसपी के निर्देश पर लगातार चल रहा है गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान
धमतरी/ 26 जुलाई धमतरी सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने के आरोप में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष अस्पताल के सामने स्थित गली में एक व्यक्ति चाकू लहराकर आम नागरिकों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टुमेन्द्र लहरे पिता जगदीश लहरे (उम्र 25 वर्ष), निवासी हटकेशर, धमतरी के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक नग स्टील का धारदार चाकू बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 177/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एसपी धमतरी के निर्देशन में जिले भर में आपराधिक तत्वों, गुंडों और असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। धमतरी पुलिस आमजन की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।