महापौर बोले—खिलाड़ियों को नहीं होने देंगे संसाधनों की कमी, जल्द बनेंगे मजबूत खेल अधोसंरचना
धमतरी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धमतरी का नाम रोशन करने वाले किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नगर निगम महापौर रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात की। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की सफलता साझा करते हुए महापौर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खेल सामग्री, प्रशिक्षण सुविधा और संसाधनों की मांग की गई।
प्रतियोगिता में दुर्गेश पटेल और देवेंद्र यादव ने कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। महापौर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “धमतरी की धरती प्रतिभाओं की जननी है, ऐसे युवा खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देना मेरी प्राथमिकता है।
खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल में उदय यादव, सीताराम यादव, आशीष गौतम, गुलशन कवर, हितेश साहू, अवन मिनपाल, अर्पित सोनकर, वीरेंद्र मिनपाल और हर्ष सोनकर शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा—”अगर संसाधन मिलें, तो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक हमसे दूर नहीं।”
महापौर ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम शीघ्र ही खेल अधोसंरचना को मजबूत करेगा और प्रशिक्षण-सामग्री जैसी मांगों पर प्राथमिकता से काम होगा। इस मौके पर PWD सभापति विजय मोटवानी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा—“खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाएगी, समर्थन हमारा रहेगा।” महापौर ने अंत में कहा, “डबल इंजन की सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे लाने पूरी तरह समर्पित है, हम भी धमतरी से राष्ट्रीय स्तर के चैंपियन तैयार करेंगे।