अभनपुर/ 17 जुलाईजैम पोर्टल के माध्यम से हो रही कथित धांधलियों को लेकर आज गौतम वाधवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा गया जिसमें पोर्टल पर की जा रही खरीददारी में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए।
गौतम वाधवानी ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत जैम पोर्टल से एक ही फर्म के नाम पर 32 हजार रुपये की वस्तु की खरीद की जा रही थी, जबकि वह फर्म असल में अभनपुर में एक छोटी सी किराना दुकान है और उसके मालिक को इस प्रक्रिया की कोई जानकारी ही नहीं थी। इस खरीद को लेकर जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार को घेरा, तो सरकार ने टेंडर को तत्काल निरस्त कर दिया। इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वहीं दीपक सोनकर और योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि जैम पोर्टल के माध्यम से 1.5 लाख रुपये के टीवी स्क्रीन व सीपीयू को 10 लाख रुपये में खरीदा गया, जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को दर्शाता है।
ज्ञापन में भ्रष्ट अधिकारियों और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, ऋषभ ठाकुर, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, गुरुगोपाल गोस्वामी, देवेंद्र देवांगन, राजा देवांगन, अजय सिन्हा, लेखराम साहू, वातांजलि गोस्वामी, अनूप नेताम, दीपक साहू आदि शामिल रहे।
इस मुद्दे को लेकर अब राजनीतिक तापमान भी चढ़ने की संभावना है और विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर रुख अपना सकता है।