कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम परसौन में हुए प्रेमी युगल हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. प्रेम संबंध के चलते युवती के परिजनों ने प्रेमी जोड़े की निर्मम हत्या किया था. प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद दोनों के शव को पेड़ से लटका आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई थी. पुलिस के लिए यह हत्या बड़ी चुनौती बनी हुई थी. घटना के दिन 2 जुलाई को पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर खुलासा करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद थाने की टीम सक्रिय हुई थी.
घटना के बाद से प्रथम दृष्टया पुलिस को लड़की के परिजनों पर शक हुआ. पुलिस ने इसको लेकर जब पड़ताल शुरू की और लड़की के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. इज्जत के लिए लड़की के घर वालों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया है. ऑनर किलिंग में की गई यह हत्या पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आज अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया.
गौरतलब है कि बीते 02 जुलाई की सुबह परसौन गांव स्थित एक बाग में 15 वर्षीय युवती और 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके पाए गए थे. इस मामले में थाना तमकुहीराज में मुकदमा संख्या 253/2025, धारा 103/238/61 (2)/315 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की अगुवाई में जांच शुरू हुई तो कुछ ऐसा मामला खुलकर सामने आया जिससे लोग हैरान रह गए.
बता दें परसौन गांव के रहने वाले राहुल निषाद इसी गांव की रहने वाली आशू कुशवाहा प्रेम की कहानी बढ़ीं तो दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक हो गए. आशु और राहुल दोनों इतने करीब आ गए कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली. एक तरफ आशु और राहुल प्रेम की डगर पर चल रहे थे वहीं दूसरी ओर आशु के परिजन इस प्रेमी युगल के खिलाफ थे. आशु के परिजनों ने राहुल को दूर रहने की हिदायत दी थी. आशु और राहुल को लेकर गांव में कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. हर बार राहुल और आशु को अलग करने की कोशिश हुई लेकिन हर बार यह प्रयास असफल साबित हुआ. लड़की आशु के घर वालो ने राहुल को कई बार चेतावनी दी थी. कुछ दिन पूर्व एक वैवाहिक समारोह में आशु और राहुल को साथ देखकर आशु के परिजन क्रोधित हो गए.
भाभी और पिता ने करदी युवक की हत्या
युवती आशु के चचेरे भाई सिकंदर ने राहुल को जान से मारने की धमकी दी थी. 30 जून/01 जुलाई की रात में युवती के चचेरे भाई सिकंदर, पिता रामदेव व भाभी रामदुलारी ने पहले आशू की हत्या कर दी और फिर शाम को राहुल को बुलाकर उसकी भी हत्या कर दी. बाद में दोनों के शवों को रस्सी से पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.लेकिन कहा जाता है कि जुर्म बोलता है इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मामले की जांच में जुटी स्वाट, सर्विलांस और तमकुहीराज पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया .
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया है कि तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौन में एक युवक और युवती के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अंतरजातीय होने की वजह से घर वालों को यह प्रेम मंजूर नहीं था. 30 जून/01 जुलाई की रात में युवती के चचेरे भाई सिकंदर, पिता रामदेव व भाभी रामदुलारी ने पहले आशू की हत्या कर दी और फिर शाम को राहुल को बुलाकर उसकी भी हत्या कर दी. बाद में दोनों के शवों को रस्सी से पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. अब इस मामले का खुलासा हुआ है. जिसमें 2 बाल अपराधी सहित कुल 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.