सुशासन तिहार: जिले के चर्रा, सांकरा और करेलीछोटी में आयोजित हुए समाधान शिविर…

Share

धमतरी/ 19 मई शासन की मंशानुरूप सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर उनकी जानकारी एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत चर्रा, नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकरा और मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेलीछोटी में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का अवलोकन किया व प्राप्त एवं निराकृत मांग-शिकायतों की जानकारी ली। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शासन की विभिन्न योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उद्यानिकी विभाग द्वारा लखपति दीदीयों को 200 नग बैगन, लौकी सिडलिंग वितरण किया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 08 कुपोषित बच्चों को सुपोषित टोकरी का वितरण किया। खाद्य विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को राशनकार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को सहायक उपकरण, श्रम विभाग द्वारा कुल 08 हितग्राही को श्रम कार्ड वितरित किया गया है। कुरूद विकासखंड के ग्राम चर्रा में लगे शिविर में ग्राम पंचायत चर्रा, कातलबोड़, कोकड़ी सबै०, मोंगरा, बानगर, मंदरौद, कमरौद, सिंधौरीकला, सिंघौरीखुर्द, सेलदीप, जोरातराई न०, गाड़ाडीह उ०, परखंदा कुल 13 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया।

 

 

नगरी विकासखंड के ग्राम सांकरा में आयोजित समाधान शिविर में कुल 12 हजार 844 मांग एवं 91 शिकायत प्राप्त हुए थे, जिनका निराकरण कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गयी। शिविर में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, ज.पं. सदस्य श्रीधन सोम, जनपद सदस्य राजेश गोसाई, सरपंच सांकरा नागेन्द्र बोरझा एवं अनुविभागीय अधिकरी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, सहित सभी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्टाॅलों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया, जिसमें महिला बाल विकास 7 नग सुपोषण किट एवं 5 नग कुपोषित बच्चो को सामग्री वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 नग आयुष्मान कार्ड, 5 नग वय वंदन कार्ड एवं 1 नग टीबी एवं फुडवाक्स का वितरण किया गया है। राजस्व विभाग 6 नग किसान पुस्तिका, 10 नग स्वामित्व योजना काड उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 नग सब्जी बीज, कृषि विभाग के 5 नग रागी बीज, 6 नग राशन कार्ड, सहकारिता विभाग 2-2 नग रूपे कार्ड, 2 नग नगद ऋण वितरण, 2 नग केसीसी कार्ड एवं 2 नग खाद परमीट, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग 2 नग सीपी चेयर, 1 नग कलर पजल गेम, 4 नग ट्राईसिकल, 5 नग कलर पीरामिड एवं प्लास्टिक आकृतियां, 2 नग वाकर, 2 नग फाईन मोटर किट एवं 2 नग लो विजन किट और समाज कल्याण विभाग 1 नग ट्रायसायकिल वितरण किया गया। सांकरा कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायत सांकरा, भैंसामुड़ा, बोडरा, भोथली, गोरेगांव, अमाली, संबलपुर, छपली, मोदे, फरसिंया, खम्हरिया, मेचका, बेलरवाहरा, ठेनही, खल्लारी, रिसगांव, करही, हिन्छापुर के ग्रामीणों शामिल हुए।

इसी प्रकार मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत करेलीछोटी में आयोजित शिविर में कुल 6 जार 848 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें मांग हेतु 6754 आवेदन एवं शिकायत से संबंधित 94 आवेदन प्राप्त हुआ था। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। समाधान शिविर में जिला पंचायत धमतरी सदस्य मीना साहू, जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साहू एवं उपाध्यक्ष खिलेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, कृषि सभापति राजेश साहू, निर्माण सभापति नंदनी साहू, जनपद पंचायत मगरलोड सदस्य यमुना साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच गण एवं गणमान्य उपस्थित रहे। समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई।

शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वीकृति आदेश एवं सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें 10 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, 02 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 28 हितग्राहियों पेंशन स्वीकृति आदेश, श्रम विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड ,परिवहन विभाग द्वारा 47 हितग्राहियों को लर्निंग लायसेंस, राजस्व विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को बी-1 एवं 01 कृषक को ऋण पुस्तिका, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 148 लोगों का सिकल सेल तथा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड पशुपालन विभाग द्वारा कुक्कुट पालन के लिए चेक, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 04 बच्चों का अन्न प्रसन्न एवं 03 लाभार्थी को कुपोषण कीट का वितरण किया गया। उपरोक्त कलस्टर में ग्राम पंचायत करेली छोटी, हरदी, बेलौदी, गिरौद, सौंगा, अरीद, खैरझीटी, परसवानी, मेघा, सोनपैरी एवं छिपली को शामिल किया गया।

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS
Scroll to Top