धमतरी/ ग्राम पंचायत बेलरगाँव व ग्राम पंचायत भुरसीडोगरी सीता नदी से अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर्सको ग्राम पंचायत बेलर गांव के वार्ड पंच ने रोकने की कोशिश की। परंतु ट्रैक्टर चालक वार्ड पंच को ही अपनी ट्रैक्टर के नीचे कुचलने की कोशिश की। यदि पंच मोटरसाइकिल से तुरंत नहीं कूदता तो उसकी जान जा सकती थी। लेकिन उसके गाड़ी के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया।
धमतरी में अवैध रेत उत्खनन का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से कई बार लड़ाई झगड़ा मारपीट बलवा तक की नौबत आ चुकी है। अब वाहन चालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह इस अवैध परिवहन को रोकने की कोशिश करने वाले जनप्रतिनिधि, अधिकारियों पर ही गाड़ी चढ़ाने लगे हैं। ऐसा ही मामला बेलर गांव क्षेत्र में सामने आया है। जब अवैध रेत उत्खनन को रोक रहे वार्ड के पंच गजेंद्र कुमार नेताम पर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। यदि समय रहते वह अपनी गाड़ी से नहीं कूदता तो जान जा सकती थी। वार्ड पंच का पैर में चोट आई है। जिसे उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज कर नगरी शासकीय अस्पताल रेफर किया गया।
अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों की तहसीलदार ने चालन बनाया है। इस तरह से कृत्य करने वाले के खिलाफ ग्रामीण जन काफी आक्रोशित है। तहसीलदार ने ट्रैक्टरों को अवैध रेती परिवहन करने के चलते जब्ती बनाकर सिहावा थाने में खड़े कर दिया है, आगे की कार्रवाई जारी है।