सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आइए जानते हैं नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स उसे कैसे देख पाएंगे.
इतने छात्र कर रहे हैं इंतजार
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में करीब 42 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 13 मई 2025 के आसपास रिजल्ट घोषित हो सकता है.
कितने अंकों से होती है पासिंग?
CBSE के नियमों के अनुसार, छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होते हैं. यदि कोई छात्र बहुत कम अंतर से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स देने का भी प्रावधान है.
2024 का रिजल्ट कैसा था?
- 12वीं का कुल पास प्रतिशत: 87.33%
- लड़कियां: 90.68%
- लड़के: 84.67%
- सबसे अच्छा प्रदर्शन: त्रिवेंद्रम (99.91%)
- कंपार्टमेंट में आए छात्र: 1.25 लाख से अधिक