धमतरी/ सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरई रोड में स्थित एक भोजनालय में अचानक गैस टंकी फट गई। गैस टंकी के फटने से पूरे दुकान के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से आसपास दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सिहावा के भावी भोजनालय में नाश्ता बनाते समय अचानक पाइप में आग लग गई। पाइप में लगी आग को देखकर होटल में खाना बना रहे लोग होटल छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद गैस टंकी में आग लग गई और गैस टंकी फट गई जिसके चलते होटल के सामने लगे टिन सेट के चिथड़े उड़ गए। टंकी के फटने के पहले अपनी सुरक्षा को देखते हुए आसपास के दुकानदार और ग्राहक दुकान छोड़कर दूर भाग खड़े हुए। सिलेंडर के फटते समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था जिस कारण जन हानि नहीं हुई। लोगों का कहना है कि घर में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर का उपयोग होटल में किया जा रहा था जबकि कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग ही व्यवसाय के लिए किया जा सकता है जिस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
इस संबंध में सिहावा थाना के एएसआई दुलाल नाथ ने बताया की बोरई रोड में स्थित होटल में सब्जी बन चुकी थी। समोसा तलने के लिए कढ़ाई में डाला गया था। तभी गैस लीकेज होने से टंकी ब्लास्ट हो गई जिससे चूल्हा, कढ़ाई, सिलेंडर सब के चिथड़े उड़ गए। इस होटल का संचालक महेश बघेल है, कोई जनहानि नहीं हुई है सभी सुरक्षित हैं। घटना 10:30 – 11 बजे की है।