धमतरी/ शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड व बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष तीन चरणों में सीट आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी।
पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो चुकी है, और विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपनी पसंदीदा संस्थानों का विकल्प चुनकर लॉक करें।
विस्तृत सूचना और आवेदन लिंक:
scert.cg.gov.in पर क्लिक करें
SCERT ने जारी की गाइडलाइन
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने स्पष्ट किया है कि सभी चरणों की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन की जाएगी। किसी भी छात्र को बिना प्रक्रिया पूर्ण किए प्रवेश नहीं मिलेगा।
बढ़ेगा प्रतिस्पर्धा का स्तर
शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं को देखते हुए इस बार रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसे में बेहतर संस्थान में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को पहले ही चरण में सतर्क रहना होगा।