खेलों में धाक, पढ़ाई में कमाल और राजनीति में बड़ा नाम, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन?

Share

देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. उनके नाम का ऐलान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. दरअसल, मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद खाली हो गया. अब 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार होंगे.

कहां हुआ था जन्म 

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. उनके पिता का नाम सी.के. पोन्नुसामी और मां का नाम के. जानकी था. तमिलनाडु की इस छोटी सी जगह से निकलकर उन्होंने राजनीति और समाज सेवा में बड़ा मुकाम हासिल किया.

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन

राधाकृष्णन ने अपनी पढ़ाई तमिलनाडु के वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज, थूथुकुडी से की. उन्होंने यहां से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई के दौरान वह सिर्फ एक छात्र ही नहीं थे, बल्कि खेल के मैदान में भी शानदार प्रदर्शन करते थे.

वह कॉलेज के दिनों में टेबल टेनिस के चैंपियन रहे. साथ ही उन्हें क्रिकेट, वॉलीबॉल और लंबी दूरी की दौड़ में भी गहरी रुचि थी. यानी शिक्षा और खेल दोनों में उनका संतुलन हमेशा बेहतरीन रहा.

 

 

आरएसएस और राजनीति में शुरुआती कदम

सीपी राधाकृष्णन का झुकाव राजनीति और समाज सेवा की ओर बहुत कम उम्र से ही हो गया था. सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़ना शुरू कर दिया.

1974 में वह भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने. यहीं से उनकी सक्रिय राजनीति की नींव रखी गई.

राजनीतिक करियर

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर लगातार आगे बढ़ता गया.वह दो बार लोकसभा सांसद रहे. 2004 से 2007 तक उन्होंने बीजेपी तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया. फरवरी 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया, जहां उन्होंने जुलाई 2024 तक सेवाएं दीं. इसके बाद 31 जुलाई 2024 को उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राज्यपाल के रूप में काम करते हुए उन्होंने शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया.

टेबल टेनिस चैंपियन

राजनीति से इतर सीपी राधाकृष्णन का जीवन बहुत सादगीपूर्ण है. खेल के प्रति उनका लगाव आज भी बरकरार है. कॉलेज के दिनों के टेबल टेनिस चैंपियन और एथलीट राधाकृष्णन को आज भी क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलना पसंद है. यही नहीं, उनका जीवन अनुशासन और खेल भावना से भरा रहा है, जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग पहचान दिलाता है.

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है.दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को होगी.उम्मीदवार 25 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद 9 सितंबर को मतदान और मतगणना होगी. ऐसे में अगर सबकुछ तय योजना के मुताबिक रहा तो देश को नया उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के रूप में मिलेगा.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में