धमतरी/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य “स्वतंत्रता दौड़” में नगर पालिक निगम के महापौर रामू रोहरा ने देशभक्ति से ओत-प्रोत जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। तिरंगा हाथ में लिए आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और सामाजिक संगठनों के साथ दौड़ लगाकर महापौर ने एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
इस मौके पर महापौर रोहरा ने कहा, “स्वतंत्रता हमें यूँ ही नहीं मिली, इसके लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया है। यह आज़ादी हमारा गौरव भी है और ज़िम्मेदारी भी। इसे सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।”
दौड़ के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजता माहौल, तिरंगों की लहराती बहार और देशभक्ति गीतों की गूंज ने शहरवासियों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया। महापौर ने अंत में सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और देश की एकता व प्रगति में सक्रिय योगदान देने की अपील की।