अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं, तो न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) का नया नोटिफिकेशन आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. कंपनी ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 550 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को मेट्रो सिटी में 90,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
इस भर्ती में कई तरह के पद शामिल हैं. इनमें 50 पद रिस्क मैनेजर के लिए, 75 पद ऑटोमोबाइल इंजीनियर के लिए, 50 पद लीगल स्पेशलिस्ट के लिए, 25 पद अकाउंट स्पेशलिस्ट के लिए, 50 पद AO हेल्थ के लिए, 25 पद IT स्पेशलिस्ट के लिए, 25 पद बिजनेस एनालिस्ट के लिए, 2 पद कंपनी सेक्रेटरी के लिए और 5 पद एक्चुरियल स्पेशलिस्ट के लिए हैं. इसके अलावा 193 पद जनरलिस्ट (Generalists) के लिए रखे गए हैं.
योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. चाहे आपने आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस में पढ़ाई की हो, अगर डिग्री है तो आप अप्लाई कर सकते हैं.
उम्र सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल है. SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल और OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी. PwBD उम्मीदवारों को भी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी.
सैलरी और फायदे
चुने गए उम्मीदवारों को बेसिक पे 50,925 रुपये प्रति माह मिलेगा. इसके साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य अलाउंस मिलाकर सैलरी मेट्रो सिटी में करीब 90,000 रुपये तक पहुंच सकती है. यह सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार है. इसके अलावा मेडिकल सुविधाएं, इंश्योरेंस बेनिफिट्स और छुट्टियां भी मिलेंगी.
चयन प्रक्रिया
सिलेक्शन के लिए दो चरणों की परीक्षा होगी. पहला फेज-1 एग्जाम स्क्रीनिंग के लिए होगा, जिसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार फेज-2 एग्जाम देंगे. फाइनल मेरिट फेज-2 के प्रदर्शन पर बनेगी. इन परीक्षाओं में आपकी स्किल्स और विषय ज्ञान की जांच होगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
SC/ST और PwBD कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. बाकी सभी कैटेगरी के लिए शुल्क 850 रुपये है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा.