भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा को पिछले महीने यानी जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी अर्टिगा को 16 हजार 605 नए ग्राहक मिले हैं. ये एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर बन गई है. कम कीमत, ज्यादा स्पेस, शानदार माइलेज और ब्रांड वैल्यू इसे फैमिली के लिए परफेक्ट कार बनाते हैं.
कितनी है Maruti Ertiga की कीमत?
Maruti Ertiga की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 8.97 लाख रुपये से शुरू होकर 13.41 लाख रुपये तक जाती है. इसका बेस वेरिएंट (LXi (O)) ऑन-रोड दिल्ली में लगभग 9.90 लाख रुपये में उपलब्ध है. CNG वेरिएंट की कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होकर 12.25 लाख रुपये तक जाती है, ये कीमत इसे उन ग्राहकों के लिए खास बनाता है, जो बजट और माइलेज दोनों चाहते हैं.
Maruti Ertiga को केवल इसकी किफायती कीमत या 7-सीटर होने के लिए ही नहीं, बल्कि इसके उपयोगी और स्मार्ट फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है. इसमें एक बड़ा 9-इंच SmartPlay Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे कूलिंग फीचर्स भी शामिल हैं.
Maruti ने Ertiga की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया है. अब इस MPV के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को अधिक सुरक्षा देते हैं. इसके साथ ही इसमें ABS with EBD और ब्रेक असिस्ट, Electronic Stability Program (ESP) और Hill Hold Assist जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो हर ड्राइव को और भी सुरक्षित बनाते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
Maruti Ertiga में एक 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101.65 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पेट्रोल और CNG, दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. CNG वेरिएंट में येी इंजन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देता है, ट्रांसमिशन के तौर पर पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं. जबकि CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये पावरट्रेन सेटअप इसे शहर और हाइवे दोनों परिस्थितियों में स्मूद और बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाता है.
कितना माइलेज देती है Maruti Ertiga?
Maruti Ertiga को भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7-सीटर MPV में गिना जाता है. इसके पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स में शानदार फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिलती है. Ertiga में 45 लीटर का पेट्रोल टैंक और 60 लीटर का CNG टैंक दिया गया है. इसका मतलब, अगर Ertiga VXi (O) वेरिएंट को पेट्रोल और CNG दोनों से फुल किया जाए, तो ये MPV आसानी से 1000 से 1100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है – वो भी बिना बार-बार टैंक भरवाए.