धमतरी/ 07 जुलाई महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें धमतरी पुलिस की शक्ति टीम द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
कार्यक्रम में शक्ति टीम की महिला आरक्षक केसर मंडावी, लक्ष्मी नागवंशी, लक्ष्मी कुर्रे और प्राची गुप्ता ने लाइव डेमो के माध्यम से बताया कि संकट की स्थिति में महिलाएं कैसे खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। पीछा किए जाने, छेड़छाड़ या हमला जैसी स्थितियों में व्यवहारिक कदम क्या हों, इसकी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में 112 आपातकालीन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा से जुड़े कानूनों और महिला सुरक्षा संबंधी अन्य जरूरी जानकारियों से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक एवं आम नागरिकों ने भाग लिया और धमतरी पुलिस के इस सशक्त पहल की भरपूर सराहना की। सभी ने ऐसी पहल को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
धमतरी पुलिस का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणास्पद और प्रभावी माना जा रहा है।