दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क का बनाया गया स्कूल Astra Nova एक बार फिर चर्चा में है. ये कोई आम स्कूल नहीं, बल्कि एक ऐसा ऑनलाइन स्कूल है जहां बच्चों को मार्क्स नहीं, बल्कि सोचने का तरीका सिखाया जाता है. अगर आपके बच्चे की उम्र 10 से 14 साल के बीच है और वह रटने की बजाय समझकर सीखना चाहता है, तो ये स्कूल उसके लिए एक अनोखा मौका हो सकता है.
यह स्कूल खासतौर पर 10 से 15 साल के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी पढ़ाई का तरीका बिल्कुल अलग है – ना कोई बुक लोड, ना रटाई, ना ही रिपोर्ट कार्ड. यहां सिर्फ वही सिखाया जाता है जो असली जिंदगी में काम आने वाला है.
रिपोर्ट्स के अनुसार यहां मैथ जैसे कठिन समझे जाने वाले विषय भी एलजेब्रा, जियोमेट्री और प्री-कैलकुलस के माध्यम से आसान तरीके से पढ़ाए जाते हैं. इसके साथ ही एक खास क्लास होती है – “आर्ट ऑफ प्रॉब्लम सॉल्विंग”, जिसमें बच्चों को सिखाया जाता है कि किसी भी समस्या को कैसे सोच-समझकर हल किया जाए.